मेला में दो पक्षों के बीच मारपीट: 1 युवक की मौत, एक घायल…

16

जांजगीर-चांपा- जिले के शिवरीनारायण मेला में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसके बाद चाकू से हमला कर एक युवक हत्या कर दी। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने संदेहियों युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

दरअसल, बुधवार की देर रात शिवरीनारायण मेला में आपस में टकरा जाने की बात को लेकर दो पक्षों की बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, दर्जनभर से अधिक युवकों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी और चाकू से हमला कर दिया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस संदेहियों युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

Join Whatsapp Group