बालोद- कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अभी हाल में ही जिले में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन के कार्य के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर निर्वाचन कार्य में लगे जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा, प्रतिबद्धता एवं ईमानदारी के साथ अपने कार्यों का संपादन किया है। जिसके फलस्वरूप जिले में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन का कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से तथा निर्विघ्न रूप से संपन्न हो पाया है।
श्री चन्द्रवाल ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन के दौरान जिले के अधिकारी-कर्मचारियों ने जिस तरह से पूरी निष्ठा, लगन एवं प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है।
उसी तरह पूरी ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में जिले को अग्रणी बनाने में महती भूमिका निभाने को कहा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक एवं श्री अजय किशोर लकरा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में श्री चन्द्रवाल ने 01 मार्च से शुरू हो रहे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को जिले में बोर्ड परीक्षाओं को सफलतापूर्वक एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए हैं।
इसके अंतर्गत उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने, नकल आदि के प्रकरण पर रोकथाम सुनिश्चित कराने हेतु उड़नदस्ता दलों के गठन तथा बच्चों को परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रखने हेतु संदेश प्रसारित करने के कार्य आदि सभी तैयारियों की बारी-बारी से समीक्षा की।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने 17 मार्च से प्रारंभ हो रहे कक्षा 5वीं एवं 8वीं के बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को जिले में कक्षा 5वीं एवं 8वीं के बोर्ड परीक्षाओं के सफल आयोजन हेतु जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने केे निर्देश भी दिए। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने जिले में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी परिषद बालोद से नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह एवं सम्मिलन के आयोजन की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह एवं सम्मिलन के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के अंतर्गत धान उपार्जन केन्द्रों से धान के उठाव के कार्य की जानकारी लेते हुए समय पर धान उठाव सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं एवं जिला खाद्य अधिकारी को जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में श्री चन्द्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग के कार्याें की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को गर्मी के मौसम में होने वाले मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए भी पुख्ता उपाय करने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने अंतरविभागीय समन्वय के प्रकरणों की भी समीक्षा की।