नई दिल्ली- पहलगाम हमले के जवाब में भारत द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर गुरुवार को संसद में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक में बताया कि यह अभियान अब भी जारी है और अब तक 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पाकिस्तान की किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
बैठक में सभी दलों का समर्थन, कोई मतभेद नहीं
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि बैठक में सभी दलों ने सरकार को समर्थन दिया और सशस्त्र बलों को बधाई दी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने संकट की घड़ी में सरकार के साथ खड़े होने की बात कही। विपक्ष ने कुछ सूचनाओं को गोपनीय रखने पर सहमति जताई।
टीआरएफ को अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन घोषित करने की मांग
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बैठक में कहा कि टीआरएफ (The Resistance Front) के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अभियान चलाना चाहिए और UNSC से इसे आतंकी संगठन घोषित करने की मांग की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने अमेरिका से भी इसी दिशा में कार्रवाई की अपील की।
सेना हाई अलर्ट पर, नियंत्रण रेखा पर पैनी नजर
सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं। रक्षा अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम उल्लंघन या आतंकी गतिविधि की किसी भी कोशिश पर सेना पूरी तरह तैयार है।
PSL रद्द होने की संभावना, पीएम मोदी ने दौरा टाला
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर हुए ड्रोन हमले के बाद पाकिस्तान में तनाव गहरा गया है। PSL मैच रद्द किए जा सकते हैं। उधर, भारत में कांग्रेस ने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 13-17 मई के प्रस्तावित यूरोप दौरे को रद्द कर दिया है।
ऑपरेशन सिंदूर: 25 मिनट में 24 मिसाइलें, 9 आतंकी ठिकाने तबाह
6-7 मई की दरम्यानी रात को सिर्फ 25 मिनट में 24 मिसाइलों से पाकिस्तान और POJK के 9 आतंकी शिविर तबाह कर दिए गए। इन ठिकानों में से 5 पीओजेके और 4 पाकिस्तान में थे। इन पर आतंकियों की भर्ती और ट्रेनिंग होती थी। कार्रवाई में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य भी मारे गए।
भारत ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि अब आतंकवाद को सिर्फ शब्दों से नहीं, कार्रवाई से जवाब मिलेगा।