ससुर और उसके दोस्त ही बन गए हैवान, 15 दिन कैद कर नोचते रहे शरीर

21

महाराष्ट्र के ठाणे में एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जहां एक नवविवाहित महिला के साथ उसके ससुर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दुष्कर्म किया. महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके 52 वर्षीय ससुर और उसके दोस्त ने उसके साथ रेप किया. इसके साथ ही उन्होंने धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसके माता-पिता को जान से मार देंगे.

ससुर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 15 दिनों तक बहू को प्रताड़ित किया. महिला और उसका पति अपने ससुर से अलग रहते थे. 30 जनवरी को आरोपी महिला को उसके माता-पिता के घर छोड़ने के बहाने उसे अपने साथ बाहर ले गया. इसके बाद वह बहू को उसके मायके छोड़ने के बजाय अपने साथ अपने घर लेकर चला गया, जहां उसने बहू को एक कमरे में बांध दिया और अपने दोस्त को भी वहां बुला लिया.

15 दिनों तक किया दुष्कर्म

इसके बाद ससुर और उसके दोस्त दोनों आरोपियों ने बारी-बारी से बहू का रेप किया. इधर ससुर ने अपने बेटे को बताया कि वह बहू को उसके माता-पिता के घर छोड़ आया है. महिला के साथ उसका ससुर अपने दोस्त के साथ मिलकर लगातार 15 दिनों तक दुष्कर्म करता रहा और एक कमरे में बंद करके रखा.

वह बहू को धमकी देता था कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसके माता-पिता को मार देगा. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक दिन बहू ससुर को सोता देख मौका पाकर उसके घर से भाग निकली और अपने माता-पिता के घर पहुंच गई.

आरोपियों की तलाश में पुलिस

अपने घर जाने के बाद वह अपने माता-पिता के साथ पुलिस स्टेशन गई और आपबीती बताई. भारतीय दंड संहिता की धारा 64, 127(4), 351(3), 74 और 3(5) के तहत ससुर और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक भरत कामथ ने बताया कि दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस की एक टीम उनकी तलाश कर रही है.

Join Whatsapp Group