उत्तर बस्तर कांकेर– कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने सुशासन तिहार के तहत विभिन्न माध्यमों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र करने के निर्देश सभी जिला अधिकारियों को दिए। उन्होंने सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आयोजित किए जाने वाले समाधान शिविरों के आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाओ के साथ ही संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने निर्देशित किया।
जिला कार्यालय में आज दोपहर को आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने विभागवार समीक्षा किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में कहा कि जिन विभागों के आवेदन की संख्या पोर्टल में अधिक है, उन्हें अतिरिक्त समय लेकर आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त आवेदनों का निराकरण जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ हो और आगामी चरण के शिविरों के पहले लंबित आवेदनों का निपटारा करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ हरेश मण्डावी, अपर कलेक्टर जितेन्द्र कुर्रे सहित संबधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।