अवैध धान परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई, 145 बोरी धान जब्त
दंतेवाड़ा- कार्यालय जिला खाद्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 हेतु जिले के पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य किया जा रहा है।
इस क्रम में 20 जनवरी की स्थिति में जिले के कुल 7217 किसानों से कुल 24945 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। साथ ही विभिन्न धान खरीदी केन्द्रो से 9139 मेट्रिक टन धान का उठाव भी किया जा चुका है। किसानों से औसत अच्छी गुणवत्ता (एफएक्यू) के धान का क्रय सहकारी समितियों के माध्यम से करने के अलावा अमानक, खराब धान खरीदी केन्द्रो में आने पर उक्त धान को अस्वीकृत (रिजेक्ट) कर किसानों को अच्छी गुणवत्ता का धान विक्रय हेतु खरीदी केन्द्रो में लाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसके तहत जिले के धान खरीदी केन्द्र बालूद में दिनांक 20 जनवरी को धान बेचने आये किसान लखन सेठिया, ब्रिजेश कुमार तथा मुन्नी दिवान द्वारा लाये गये 04 ट्रेक्टर धान अमानक पाये जाने पर धान वापस किया गया। इसके साथ ही कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश अनुरूप एवं खाद्य अधिकारी कीर्ति कुमार कौशिक के मार्गदर्शन में दिनांक 21 जनवरी को समय रात 3 बजे खाद्य एवं कृषि उपज मंडी गीदम की संयुक्त टीम द्वारा बाईपास दंतेवाड़ा के पास वाहन क्रमांक सीजी 18 पी 1141 व सीजी 18आर 7191 को रोककर जांच की गई जिसमें क्रमशः 65 बोरी धान व 80 बोरी धान पाया गया।
वाहन चालक श्याम बिहारी शिवहरे व चालक सुशील कुमार से धान के संबंध में दस्तावेज मांगे जाने पर जांच मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया। वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 के प्रावधानों के तहत वाहनों में स्थित 145 बोरी धान को जप्त कर धान खरीदी केन्द्र दंतेवाड़ा (बालूद) के समिति प्रबंधक परमानन्द पाण्डे, की सुपुर्दगी में आगामी आदेश तक सुरक्षित रखने हेतु दिया गया। इस कार्यवाही में सहायक खाद्य अधिकारी योगेश कुमार मिश्रा, खाद्य निरीक्षक प्रमोद कुमार सोनवानी, खाद्य निरीक्षक सचिन कुमार तथा मंडी उपनिरीक्षक बालमुकुंद यादव शामिल थे ।