अवैध शराब की बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार

11

रायपुर- राजधानी रायपुर में अपराध और नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री करने वाले एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में देशी प्लेन मदिरा जब्त की गई है, जिसकी कुल कीमत 3,040 रुपये बताई जा रही है।

यह कार्रवाई उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के दिशा-निर्देश पर की गई, जिनके नेतृत्व में रायपुर पुलिस अपराधों और नशे के खिलाफ निरंतर सख्त रवैया अपनाए हुए है। इस अभियान की निगरानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में की जा रही है।

दिनांक 23 मई 2025 को थाना पुरानी बस्ती को एक गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि भाटागांव बीएसयूपी कॉलोनी दर्री तालाब पार एक संदिग्ध व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी में अवैध देशी शराब रखकर उसकी बिक्री करने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने एक विशेष टीम गठित की और गवाहों एवं आवश्यक कार्रवाई की किट के साथ तत्काल मौके पर रवाना किया। टीम जब मौके पर पहुंची, तो मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार एक व्यक्ति वहां खड़ा मिला। उसने हरा रंग की फूल बांह वाली टी-शर्ट और काले रंग की फुल पैंट पहन रखी थी। पुलिस टीम को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सतर्कता और तत्परता के चलते उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।

पुलिस ने आरोपी की तलाशी लेने पर प्लास्टिक की बोरी में छुपाकर रखी गई 38 पाव (6.840 बल्क लीटर) देशी प्लेन मदिरा बरामद की, जिसकी बाजार में कीमत करीब 3,040 रुपये है। आरोपी के पास इस शराब को रखने और बिक्री करने के संबंध में कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं था।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रताप जाल, पिता बाबूलाल जाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी मकान नंबर 11/30, बीएसयूपी कॉलोनी, भाटागांव थाना पुरानी बस्ती, जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को विधिवत रूप से 23 मई 2025 को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इसके बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री, नशे का कारोबार या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस का कहना है कि जन सहयोग और सतर्कता से ही समाज में फैले अपराध और नशे की जड़ों को समाप्त किया जा सकता है।

Join Whatsapp Group