आंधी-बारिश से मंदिर पर गिरा पेड़, 6 लोगों की मौत; 8 गंभीर घायल

24

बिहार के नालंदा जिले में बारिश और आंधी तूफान के कारण दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक पेड़ मंदिर के ऊपर गिर गया, जिससे मंदिर में शरण लिए करीब 15 लोग दब गए. बताया जा रहा है कि इनमें से तकरीबन छह लोगों की मौत हो चुकी है. अन्य को बचाने का प्रयास चल रहा है. आसपास के लोगों ने घायलों की मदद की. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची है.

जानकारी के अनुसार, नालंदा जिले के सदर प्रखंड के मानपुर थाना क्षेत्र के नगवा गांव में यह घटना घटी. दरअसल, गुरुवार को राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश और तेज आंधी आई. नगवा गांव में स्थित देवी स्थान मंदिर में 12 से 15 लोगों ने बारिश से बचने के लिए शरण ली थी. इसी दौरान तेज आंधी के कारण एक बड़ा और पुराना पीपल का पेड़ मंदिर के ऊपर गिर गया. जिसकी वजह से मंदिर में शरण लिए लोग उसकी चपेट में आ गए.

मंदिर पर पेड़ गिरने से हुआ हादसा

मंदिर पर पेड गिरने के बाद उसकी दीवार ढह गई. अभी तक करीब छह लोगों की मौत होने की खबर है. मंदिर पर विशाल पेड़ गिरने और उसकी चपेट में लोगों के आने की खबर के बाद इलाके में हडकंप मच गया. स्थानीय लोग बचाव के लिए तुरंत मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने मंदिर पर पेड़ गिरने से चपेट में आए लोगों की मदद की. इस घटना में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही ग्रामीणों ने भी राहत और बचाव कार्य को शुरू किया. आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से राज्य के सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. जिसमें स्पष्ट किया गया था कि राज्य के तमाम जिलों में तेज बारिश और वज्रपात हो सकता है. इसी दौरान नालंदा जिले मेंयहघटनाघटीहै.

सीएमओ ऑफिस ने जारी किया बयान

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, नालंदा में 18 लोगों की मौत हुई है, जबकि सीवान में दो, कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर और जहानाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. गुरुवार को राज्य के कई जिलों में बिजली गिरने और ओलावृष्टि में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई.

Join Whatsapp Group