आखिरी गेंद पर दिल्ली ने मुंबई के मुंह से छीनी जीत

21

महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण का आगाज हो चुका है। शनिवार को इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया।

सांसे रोक देने वाले इस मुकाबले में दिल्ली ने आखिरी गेंद पर हरमनप्रीत कौर की सेना के मुंह से जीत छीनकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने 19.1 ओवर में 10 विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 165 रन बनाए और दो विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत शानदार हुई। मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई, जिसे हेली मैथ्यूज ने पावरप्ले के अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर तोड़ा। उन्होंने भारतीय बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया। वह 18 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाने में कामयाब हुईं। इसके बाद शबनम इस्माइल ने टीम की कप्तान लैनिंग को बोल्ड किया। वह 15 रन बनाकर लौटीं। इस मुकाबले में जेमिमा ने दो, एनाबेल सदरलैंड ने 13, एलिस कैप्सी ने 16, निकी प्रसाद ने 35, सारा ब्रायस ने 21 और शिखा पांडेय ने दो रन बनाए।

Join Whatsapp Group