मेष
आज का दिन रोजगार की तलाश में लगे लोगों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है और सिंगल लोगों की उनके साथी से मुलाकात होगी। आपको यदि कोई शारीरिक समस्या थी, तो उससे भी आपको काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। लेकिन कोई पारिवारिक वाद विवाद आपके लिए सिर दर्द बन सकता है, जिसे आप बैठकर दूर करने की कोशिश करें। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपके कामों को अटकाने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप उन्हें अपनी बुद्धि से आसानी से मात दे सकते हैं।
वृषभ
आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको सेहत के प्रति लापरवाही करने से बचना होगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। अविवाहित जातकों के जीवन में उनके साथी की दस्तक हो सकती हैं। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी और कार्यक्षेत्र में आपको प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आप अपने किसी मित्र के कहने में आकर कोई इंवेस्टमेंट थोड़ा सोच समझकर करें।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए धन धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। लेकिन आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा। व्यापार में आपकी योजनाएं आपको बेहतर लाभ देगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिल सकती है। आपको किसी संपत्ति के चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। आप कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे, जिसमें आपको कामयाबी हासिल होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
कर्क
आज का दिन आपके लिए प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों मे अच्छी सफलता मिलेगी। शीघ्रगामी में वाहनों के प्रयोग से आपको सावधान रहना होगा। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। दोस्तों से आपको एक नई पहचान मिलेगी। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान हो सकता है, लेकिन आप अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिल सकते हैं, जिसमें पुराने गिले शिकवे न उखाड़े। आपको किसी पुराने लिए गए निर्णय के लिए पछतावा होगा।
सिंह
आज आप अपनी वाणी व व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। इनकम के सोर्स बढ़ने से आपको खुशी होगी। विद्यार्थी किसी नई प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। किसी नए वाहन की आप खरीदारी कर सकते हैं। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। परिवार के सदस्यों का आपको सहयोग मिलेगा।
कन्या
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती हैं। आप अपनी बुद्धि व विवेक से कोई अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं। आपको कोई निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचना होगा। आप अपनी किसी भी समस्या को छोटा ना समझे। आपके आस पड़ोस में कोई वाद विवाद उत्पन्न हो, तो आपस उसमें चुप लगाएं। दोस्तों के साथ आप कहीं घूमने जाने का टूर बना सकते हैं।
तुला
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहने से आप परेशान रहेंगे। आपको अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी से भविष्य को लेकर कुछ बातचीत कर सकते हैं। सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। अच्छे कामों से आपको एक नई पहचान मिलेगी। माताजी को यदि कोई सेहत संबंधित समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां भरपूर रहेंगी। आप अपने बिजनेस में कुछ बदलाव करेंगे, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे। आपको नौकरी के किसी काम को लेकर कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। आपका कोई मित्र आपसे कोई धन संबंधित मदद मांग सकता है, जिसे आप आसानी से कर सकेंगे। लेकिन आपके विरोधी आपके काम बिगड़ने की कोशिश करते रहेंगे, जिनसे आपको बचना होगा।
धनु
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। यदि आप किसी घर, मकान आदि की खरीदारी के लिए कोई लोन अप्लाई कर रहे थे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। धर्म-कर्म के कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग एक रोमांटिक समय व्यतीत करेंगे। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपको अपने प्रयासों में तेजी लाने की आवश्यकता है। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं।
मकर
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आत्मविश्वास मजबूत करने की आवश्यकता है। जीवन साथी को तरक्की करते देख आपका मन खुश रहेगा। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों से सावधान रहना होगा। आपके किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। विद्यार्थियों की कुछ नया करने की कोशिश कामयाब रहेगी।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए योजना बनाकर कामों को करने के लिए रहेगा। आपको किसी पारिवारिक समस्या को लेकर टेंशन बनी रहेगी। आपको दोनों पक्षों की सुनकर ही कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। आप किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ उठाएंगे। आपको किसी से किए हुए वादे को समय रहते पूरा करना होगा। घूमने फिरने के दौरान आपकी किसी में कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। बिजनेस में आप पार्टनरशिप कर सकते हैं।
मीन
आज आपको अपनी जरूरत के हिसाब से ही खर्च करना बेहतर रहेगा। आप बहस बाजी बाजी के चक्कर में अत्यधिक धन व्यय ना करें। आपके घर किसी मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आप अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें। आपको अपने कामों से एक नयी पहचान मिलेगी।