आठवीं के बच्चे होंगे शामिल 9वीं से 12वीं तक हर महीने छात्रवृत्ति, जिले से लगभग 1600 छात्र पंजीकृत

24

गरियाबंद– केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय साधन सह प्राविण्य छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा आज 16 फरवरी को संपन्न होगा। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत, जिला नोडल अधिकारी श्याम चंद्राकर, मनोज केला के द्वारा राष्ट्रीय साधन सह प्रविण्य छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा की व्यापक तैयारी पूर्ण किया जा चुका है।

जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्कूल शिक्षा एवं और साक्षरता विभाग द्वारा राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण छात्रवृत्ति योजना के तहत 16 फरवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें चयनित कक्षा आठवीं में अध्यनरत आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक के पढ़ाई के लिए हर माह एक हजार रूपये छात्रवृत्ति केंद्र सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी। छात्रवृत्ति योजना के तहत इस परीक्षा पर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाएगी। पूर्व वर्षों में यहां परीक्षा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के द्वारा आयोजित की जाती रही है।

केंद्राध्यक्ष को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है और यह योजना भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय की योजना है। परीक्षा निर्बाध तथा सुचारू ढंग से संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी जिला के अंतर्गत तीन परीक्षा गरियाबंद, छुरा, फिंगेष्वर को केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें जिले से कुल 1 हजार 600 परीक्षार्थी शामिल होंगे। केंद्राध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। जिसमें बिजली, पानी एवं परीक्षार्थी की सुविधाओं को विशेष ध्यान देने कहा गया है। परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी।

शाला में नियमित कोचिंग व मॉक टेस्ट : 

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले की सभी विद्यालयों में दक्ष शिक्षकों के द्वारा एक कालखंड राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए कोचिंग दिया जा चुका है। तथा बच्चों के मन में जो समस्या है, छोटे-छोटे बिंदुओं पर विस्तार से समझाया जा रहा है। ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इसके साथ-साथ प्रत्येक सप्ताह राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए शाला एवं संकुल स्तर पर मॉक टेस्ट लिया गया है।

Join Whatsapp Group