उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं जन मानस को प्रदान करना स्वास्थ्य विभाग की महती जिम्मेदारी : कलेक्टर

14

दंतेवाड़ा– जिला कार्यालय के डंकनी सभा कक्ष में आज कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग की योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। इसका मुख्य उद्देश्य जनसामान्य तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना और योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करना है।

बैठक में कलेक्टर ने आयुष्मान भारत एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, के संबंध में निर्देश दिए है कि इन योजना से छूट गए पात्र हितग्राहियों की व्यक्तियों की पहचान कर उनका संपूर्ण पंजीयन किया जाए। साथ ही नॉन-कम्युनिकेबल (गैर-संक्रामक) बीमारियों की स्क्रीनिंग गांव-गांव कैंपिंग के माध्यम से यूनिवर्सल स्क्रीनिंग कर बीमारियों की जल्दी पहचान और उपचार सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा कल्याण विभाग की भूमिका केंद्र एवं राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी संचालन में प्रमुख जिम्मेदारी है। आमजनों हेतु उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मौसमी बीमारियों के उपचार हेतु दवाइयां की उपलब्धता एवं भंडारण पर्याप्त मात्रा में रखें इसके अलावा हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें साथ ही मेडिकल वेस्ट के सही विनष्टीकरण हेतु सत्पित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त स्थान होने चाहिए और वह कॉमन वेस्ट से अलग रहने चाहिए मलेरिया उन्मूलन अभियान के संबंध में कलेक्टर ने घर-घर जांच किए जाने का निर्देश साथ ही सभी सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं वैलनेस सेंटर में केंद्र और राज्य की महिला और बच्चों से संबंधित योजनाओं की जानकारी चस्पां के जाने के अलावा गर्मी को देखते हुए सभी स्वास्थ्य एवं वेलनेस सेंटरों में आमजनों हेतु पेयजल एवं ओआरएस गोल पैकेट अनिवार्य रूप से रखने को कहा।

बैठक में जानकारी दी गई कि आयुष्मान (70 प्लस वय वंदन योजना) के अन्तर्गत 4657, लक्ष्य के विरूद्ध 2551, (54.78 प्रतिशत) पंजीयन, सिकल सेल के लक्ष्य 189155, के विरूद्ध, 186272 स्क्रीनिंग किया जा चुका है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिले में पंजीयन की स्थिति 233479, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में लक्ष्य 9721 के विरूद्ध 10973 जांच, 2025 तक चालू वर्ष में गर्भवती पंजीयन 8970, चालू वर्ष में संस्थागत प्रसव 8363 के विरूद्ध 6574, टीकाकरण लक्ष्य 8363, के विरूद्ध 8000 पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, सीएमएचओ अजय रामटेके सहित अन्य ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

Join Whatsapp Group