उत्तर प्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसों में 8 की मौत, 27 से ज्याद घायल…

27

लखनऊ– उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और आजमगढ़ में सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 से ज्यादा लोग घायल हो गए। ये सभी लोग प्रयागराज कुंभ में स्नान कर घर लौट रहे थे।

कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की मौत

पहली दुर्घटना कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर ग्राम नगला कन्हई के पास हुई। सुबह लगभग 7 बजे राजस्थान के भरतपुर जिले के ग्राम उतारदा, तहसील थाना नदबाई के निवासी प्रयागराज कुंभ में स्नान के बाद घर लौट रहे थे।

इनकी कार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार बच्चू सिंह, उनकी पत्नी कमलेश और परिवार की लीला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मोहन और राजकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

आजमगढ़ में डिवाइडर से टकराई कार, 3 की मौत

दूसरा हादसा आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र में आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग पर हुआ। नेपाल के रूपम देही जिले के देवदार नगर पालिका से आए श्रद्धालु प्रयागराज कुंभ में स्नान कर लौट रहे थे।

15 फरवरी को आए 35 श्रद्धालु पांच कारों में सवार थे और सोमवार को नेपाल वापस जा रहे थे। इसी दौरान एक कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों—दीपा (35), उनके पति गणेश (45) और गंगा (40)—की मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर ऋतिक दुबे (21), कोपिला देवकला देवी (35), अविशंकर (25), शुभम पोखराल (22) समेत सात लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

गौहरपुर नेशनल हाईवे पर बस दुर्घटना, 2 की मौत

तीसरी दुर्घटना प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र में गौहरपुर नेशनल हाईवे पर ढाबे के पास हुई। बिहार के रोहतास से श्रद्धालुओं से भरी एक बस महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रही थी। बस में 35 यात्री सवार थे।

देर रात करीब 12 बजे हाईवे पर एक खराब ट्रेलर खड़ा था, जिससे बचने के लिए एक अन्य ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दी। पीछे से आ रही बस ट्रेलर से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए।

स्थानीय पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन ने दुर्घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Join Whatsapp Group