बिहार की राजधानी पटना में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक बुजुर्ग ने पेड़ से कटहल तोड़ लिया था. संयोग से उसी समय पहुंचे पेड़ मालिक ने बुजुर्ग को रंगे हाथ पकड़ लिया और फिर लाठी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. मामला पटना के नौबतपुर में जगदीशपुर टोला का है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल लाठी भी बरामद कर ली है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक बीते सोमवार की मध्य रात्रि में जगदीशपुरा में रहने वाले बेचन राम अपने गांव में ही एक कटहल के पेड़ से कटहटल तो़ रहे थे. अभी वह एक कटहल तोड़ कर पीछे हटे ही थे कि पेड़ मालिक पन यादव वहां पहुंच गया. इसके बाद आरोपी ने पहले गाली गलौज की और फिर लाठी उठाकर बुजुर्ग के ऊपर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. इससे वह जमीन पर गिर कर तड़पने लगे.
अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
जानकारी होने पर बेचन के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाया. हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही बेचन ने दम तोड़ दिया. इस संबंध में बेचन के परिजनों ने नौबतपुर थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है.
वहीं शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से वारदात में इस्तेमाल लाठी भी बरामद हो गई है.
पुलिस के मुताबिक जरूरी पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. फुलवारी शरीफ पुलिस के अनुमंडल पदाधिकारी सेकंड दीपक कुमार के मुताबिक अब पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर घटना से जुड़े सभी सबूतों को जमा करने की कोशिश कर रही है. इस मामले में पुलिस जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की कोशिश करेगी.