कलेक्टर ने किया अधिकारी-कर्मचारियों व सुरक्षा बलों के जवानों सहित मतदाताओं का आभार व्यक्त

9

नारायणपुर– त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जिले के नारायणपुर और ओरछा विकासखण्ड अंतर्गत स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं ने सभी अधिकारी-कर्मचारियांें, सुरक्षा बलों और मतदाताओं के साथ ही जिले वासियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने निर्वाचन कार्य से जुडे़ अधिकारी-कर्मचारियों और मतदान दलों को सफलतापूर्वक कार्य संपादित करने के लिए सभी की सराहना की गई है। उनके द्वारा दिव्यांग मतदाताओं का उनके द्वारा किए गए सहयोग के लिए उन्हे तहेदिल से शुक्रिया अदा किया गया है।

कलेक्टर ममगाईं ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया वे बधाई के पात्र है।

इसके साथ ही उन्होंने समय-समय पर त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न स्वीप कार्यक्रम जैसे ‘जागव बोटर-जाबो’ कार्यक्रम के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान के लिए प्रेरित करने में आगे आये समाजसेवी संस्थाओं, स्कूल-कॉलेज और आम जनता का भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मतदान दल में शामिल सभी अधिकारी-कर्मचारियों का आभार जताया है।

Join Whatsapp Group