अम्बिकापुर– कलेक्टर विलास भोसकर ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में आमजन की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।
ग्राम गाजरमुड़ा, तहसील लुंड्रा निवासी किसान उमेश आज जनदर्शन में पहुंचे और उन्होंने बीते वर्ष आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, बर्गीडीह में धान विक्रय करने के बाद भी अब तक बैंक खाते में राशि जमा नहीं होने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उन्हें समिति द्वारा धान विक्रय की पावती भी दी गई है, लेकिन भुगतान आज तक नहीं हुआ है।
कलेक्टर ने संवेदनशीलता के साथ किसान की बात सुनी और डीसीबी नोडल अधिकारी से तत्काल मामले की वस्तु स्थिति की जानकारी ली। नोडल अधिकारी ने बताया कि किसान के आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो में मिलान की समस्या के कारण भुगतान नहीं हुआ है। इस पर कलेक्टर ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए आधार अपडेट और फोटो सुधार की प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसान को कहा कि अगले दिन बैंक जाकर दस्तावेज उपलब्ध करा कर और प्रक्रिया पूर्ण कर लेना और इसकी जानकारी से मुझे अवगत कराना।
कलेक्टर के संवेदनशीलता और व्यवहार से प्रभावित होकर किसान दंपत्ति के चेहरे पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी। इसपर उन्होंने प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
जनदर्शन में सीमांकन, डायवर्सन, राजस्व संबंधी प्रकरण, नामांतरण, सड़क मरम्मत, राशन कार्ड, अनुकंपा नियुक्ति जैसे कई विषयों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से परीक्षण कर नियत समय में समाधान सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त डी.एन. कश्यप, अपर कलेक्टर सुनील नायक, राम सिंह ठाकुर, अमृत लाल ध्रुव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।