कलेक्टर ने जिले के निजी विद्यालयों के प्राचार्यों एवं नोडल अधिकारियों की ली बैठक

16

राजनांदगांव- कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिले के सभी निजी विद्यालयों के विरूद्ध विभिन्न माध्यमों से आ रही शिकायतों एवं समस्याओं के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निजी विद्यालयों के प्राचार्यों एवं जिले के नोडल अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने शासन द्वारा एनसीईआरटी एवं एससीईआरटी की पुस्तक को ही प्राथमिकता देने कहा और किसी भी स्थिति में बार-बार पुस्तके नहीं बदलने के निर्देश दिए।

आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सिलेबस होने पर किसी एक पुस्तक की व्यवस्था की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पालकों को एक ही दुकान से स्टेशनरी एवं गणवेश सामग्री खरीदने के लिए बाध्य नहीं करें। इसका कड़ाई से पालन सभी निजी विद्यालयों को करने के निर्देश दिए।

जिससे पालकों को बार-बार आर्थिक रूप से परेशान नहीं होना पड़े। निजी स्कूलों के संबंध में किसी तरह की शिकायत जिला प्रशासन को प्राप्त नहीं होना चाहिए। शिकायत प्राप्त होने पर उनकी जांच की जाएगी और जांच में किसी प्रकार के विद्यालय या संस्था दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने बताया कि जिले स्तर से चार अधिकारियों की टीम को निजी विद्यालयों के जांच के लिए अधिकृत किया गया है।

जिसमें प्रभारी अधिकारी सहायक संचालक संगीता राव, प्राचार्य सलोनी दीपक ठाकुर, एपीसी समग्र शिक्षा मनोज मरकाम एवं एबीईओ डोंगरगांव रश्मि ठाकुर को जांच टीम में शामिल किया गया है। उनके द्वारा निजी स्कूलों के जांच कर रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित की जाएगी।

Join Whatsapp Group