कलेक्टर व SP ने समर कैम्प का किया शुभारंभ

12

बलौदाबाजार– कलेक्टर दीपक सोनी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने रविवार को पंडित चक्रपाणी शुक्ल शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में बलौदाबाजार स्पोर्ट्स एसोसियेशन के समर कैम्प का शुभारम्भ किया। अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण पश्चात फीता काटकर समर कैम्प का शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर सोनी ने कहा कि यह समर कैम्प बच्चों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। इस कैम्प के माध्यम से बच्चे अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करने के साथ ही खेल की तकनीक भी सीख सकेंगे। उन्होंने खेल में बालिकाओं की सहभागिता पर जोर देते हुए बालिकाओं को प्रशिक्षित कर खेल का वातावरण तैयार करने कहा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि समर कैम्प बच्चों को मनोरंजन के साथ अपनी क्षमता और प्रतिभा को निखारने का अवसर देता है। बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सकारात्मक भूमिका निभाता है। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज बाजपेयी,सचिव बलराम साहु,राजकमल मिश्रा, डॉ जयनारायण केशरवानी, बी. पी.बघमार, के. के. कश्यप, अमित अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

Join Whatsapp Group