कोचिंग सेंटर के पास छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट, एक छात्र की मौत

11

कोझिकोड– जिले में एक निजी ‘कोचिंग सेंटर’ के पास विद्यार्थियों के दो गुटों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। इस दौरान एक छात्र के सिर में गंभीर चोट लग गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 10वीं कक्षा के छात्र की शुक्रवार देर रात मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। वहीं इस मामले में पुलिस ने पांच छात्रों को हिरासत में लिया है, जिन्हें किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कोझिकोड सरकारी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल की आईसीयू में भर्ती 16 वर्षीय मुहम्मद शाहबास की रात करीब एक बजे मौत हो गई। इस घटना के सिलसिले में पांच विद्यार्थियों को हिरासत में लिया गया है और उन पर हत्या के आरोप लगाए जाएंगे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।

विदाई समारोह में हुआ विवाद

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, मोहम्मद शाहबास वेंटिलेटर पर था। थमारास्सेरी में 23 फरवरी को एक ‘ट्यूशन सेंटर’ में विदाई समारोह के दौरान झगड़ा हुआ था और झगड़ा बढ़ने पर फिर से गुरुवार को झड़प हुई। इस मामले में सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने शनिवार को सामान्य शिक्षा निदेशक को घटना की विभागीय जांच करने का निर्देश दिया।

हिरासत में पांच छात्र

एक बयान में मंत्री ने छात्र की मौत पर दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है। इसके अतिरिक्त, कोझिकोड के शिक्षा विभाग के उप निदेशक ने जांच के बाद एक प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी है।’’ पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार शाम करीब पांच बजे थमारास्सेरी के वेझुपुर रोड पर हुई, जिसमें दो स्थानीय स्कूल के छात्र संलिप्त थे। थमारास्सेरी पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में पांच छात्रों को हिरासत में लिया है।

Join Whatsapp Group