कोरबा नगर पालिका निगम के सभापति चुनाव में पर्यावेक्षक पर सवाल

13

चर्चा हो रही है कोरबा नगर पालिक निगम के सभापति चुनाव के प्रत्याशी की प्रक्रिया की :-

वैसे तो भारतीय जनता पार्टी अपने रीती नीति के लिए जानी जाती है. अभी जितना भी नगर पालिक निगम, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पालिक परिषद नगर पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवंम नगर पालिक निगम के सभापति के चयन मे पार्षदो से वन टू वन व्यक्तिगत राय ली गई, पर ये क्या हुआ नगर पालिक निगम कोरबा में सभापति के चयन मे भाजपा के रायपुर उत्तर विधायक श्री पूरन्दर मिश्रा पर्यावेक्षक बनकर सभापति चुनाव के लिए कोरबा आते है और भाजपा के किसी भी पार्षदों से राय मशवरा नहीं लिया जाता है,ना हीं कोरबा के भाजपा के किसी वरिष्ठ नेता से राय मशवरा लिया गया, जिसका विरोध कोरबा में देखने को मिला।

Join Whatsapp Group