कोहरे ने बढ़ाई रेल यात्रियों की मुश्किल, दिल्ली से भोपाल आने वाले ट्रेन 18 घंटे लेट…

11

भोपाल- शनिवार को कोहरे के कारण दिल्ली से आने वाली कई प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक से साढ़े नौ घंटे देरी से भोपाल पहुंचीं। इनमें दुरंतो एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल थीं।

दुरंतो एक्सप्रेस करीब 18.5 घंटे, जबकि केरला एक्सप्रेस 11.51 घंटे की देरी से आई। इसके अलावा, भोपाल स्टेशन पर दिल्ली से आने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनें पिछले कुछ दिनों से लगातार देरी से आ रही हैं।

इस देरी के कारण यात्रियों को खाने-पीने के साथ-साथ सर्दी से भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खासकर छोटे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को अधिक कठिनाई हो रही है।

ऑटो ड्राइवर द्वारा दो से तीन गुना अधिक किराया वसूली

जहां एक ओर ट्रेनें देरी से आ रही हैं, वहीं भोपाल स्टेशन पर देरी से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों को आटो और टैक्सी चालकों की ओर से भी समस्या का सामना करना पड़ा। शाम और रात के समय जब ट्रेनें देर रात 12 बजे के बाद स्टेशन पहुंच रही हैं, तब आटो-टैक्सी चालक यात्रियों से दो से तीन गुना तक अधिक किराया वसूल रहे हैं। इस वजह से यात्रियों को अतिरिक्त खर्चों का सामना करना पड़ा।

यह ट्रेनें जो देरी से आईं

  • 12286 हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद दुरंतो एक्सप्रेस 18.29 घंटे देरी से आई।
  • 12626 केरला एक्सप्रेस 11.51 घंटे देरी से आई।
  • 11058 अमृतसर एक्सप्रेस 7.23 घंटे देरी से आई।
  • 12722 दक्षिण एक्सप्रेस 8.07 घंटे देरी से आई।
  • 12920 मालवा एक्सप्रेस 11.12 घंटे देरी से आई।
  • 12628 कर्नाटका एक्सप्रेस 11.00 घंटे देरी से आई।
  • 12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस 8.26 घंटे देरी से आई।
  • 20806 एपी एक्सप्रेस 10.04 घंटे देरी से आई।
  • 22692 बैंगलोर राजधानी एक्सप्रेस 3.21 घंटे देरी से आई।
  • 12156 भोपाल एक्सप्रेस 6.40 मिनट देरी से आई।
  • 12191 निजामुद्दीन जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3.40 घंटे देरी से आई।
  • 22222 सीएसएमटी राजधानी 6.13 घंटे देरी से आई।
  • 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 4:00 घंटे लेट आई।
  • 12002 शताब्दी एक्सप्रेस 3:57 घंटे लेट आई।
  • 12618 मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस 4:15 घंटे लेट आई।

Join Whatsapp Group