खेत में सफाई करते हुए युवक ने जेसीबी से नाग को कुचला, शव देख गुस्से में आई नागिन

24

शिवपुरी- खेत में सफाई करते हुए युवक ने जेसीबी से नाग को कुचला, शव देख गुस्से में आई नागिन…

नरवर तहसील के ग्राम छितरी में एक किसान के खेत में जेसीबी से सफाई करते समय जमीन के अंदर बैठे नाग-नागिनी का जोड़ा घायल हो गया। इसी दौरान नाग ने दम तोड़ दिया। उसके बाद घायल नागिन नाग के शव के पास दो घंटे तक विलाप करती थी। सर्प मित्र को बुलाकर नागिन का इलाज कराकर जंगल में छोड़ दिया। मृत नाग के शव का विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया।

जानकारी के अनुसार करैरा के पूर्व विधायक जसवंत जाटव का बेटा राजू खेत में सफाई करवा रहा था। इसी दौरान सर्दी के कारण जमीन के अंदर छिपा बैठा नाग-नागिन का जोड़ा जेसीबी की चपेट में आकर घायल हो गया। नाग ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया, लेकिन नागिन गंभीर घायल हो गई। नाग की मौत के बाद गुस्साई नागिन नाग के शव के पास बैठ गई।

नाग की मौत से गुस्से में आई नागिन

वह फन फैलाकर दो घंटे तक विलाप करती रही। मौके पर सर्प मित्र सलमान खान को बुलाया गया। सलमान ने नाग को उठाने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साई नागिन ने पहले तो सांप को उठाने नहीं दिया। उसके बाद सलमान ने किसी तरह नागिन को पानी पिलाकर सामान्य किया। उसके जख्म पर हल्दी आदि लगाकर उसका इलाज किया।

नाग का किया अंतिम संस्कार

सर्प मित्र ने रेस्क्यू कर नागिन को जंगल में छोड़ दिया। उसके बाद नाग को अंतिम संस्कार किया। सर्पमित्र सलमान का दावा है कि नाग-नागिन की उम्र 16-17 साल की थी। उनके अनुसार नाग-नागिन की आंखों को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लग जाता है।

Join Whatsapp Group