यूपी के सोनभद्र से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है.सोनभद्र में दूल्हे की कार जैसे ही कन्या पक्ष के दरवाजे पर पहुंचती है उसी समय कार में अचानक आग लग जाती है.कार अचानक देखते ही देखते बारूद के गोले की तरह जलने लगती है.कार को जलता देख अफरा तफरी मच जाती है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भीड़ के बीच चालक ने किसी तरह गाड़ी को किनारे पहुंचाया. बारात में मौजूद बाराती और घराती अपने मोबाइल में वीडियो बनाते नजर आए. घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र के हिनौता गांव से का है.गांव के एक घर में हंसी-खुशी का माहौल चल रहा था बारात दरवाजे पर आ चुकी थी. ऐसे में द्वार पूजा की रस्म शुरू किया गया था, इसी बीच दूल्हा अपने लग्जरी कर वरुणा से बाहर निकलता है और रस्म को शुरू किया जाता है. इसी दौरान जैसे ही पूजा शुरू होती है तभी अज्ञात कारणों से दूल्हे की कार में आग लग जाती है.
द्वारपूजा के रस्म को किया पूरा
आग जब लगी थी उस समय चालक गाड़ी में बैठकर मोबाइल देख रहा था.जानकारी के मुताबिक,पीछे की तरफ आग लगी और चालक को पता नहीं चला था जब किसी ने बताया तो तत्काल चालक सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को पहले एक किनारे खड़ी किया. हालांकि जब तक लोग समझ पाते गाड़ी बारूद का गोला बन चुकी थी और भभक कर जलने लगी. ऐसे में किसी को कुछ भी समझ में नहीं आया बस एक आवाज निकल रही थी कि दूल्हे और अन्य किसी तरह की क्षति नहीं हुई. किसी तरह द्वारपूजा के रस्म को पूरा किया गया.
घटना का वीडियो वायरल
इसी बीच वर और कन्या पक्ष के लोग तरह-तरह की बातें करते रहे. इस दौरान बहुत सारे लोग अपने मोबाइल से जलती हुई वरुणा कार का वीडियो बनाते नजर आए. बारात शाहगंज थाना क्षेत्र के इमलीपुरा गांव से आई थी. जलती हुई कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि शादी का टेंट बेहद करीब था ऐसे में अगर आग का रूप कुछ और होता तो जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता था, जब तक लोग आग पर काबू पाते हुंडई की वरूणा कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. यह स्थिति देखकर लोग घबरा गए थे.