घड़ी वाले चचा पर अश्लीलता का आरोप! किशोरी को प्राइवेट पार्ट दिखाने के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार

16

दंतेवाड़ा- दंतेवाड़ा में सोमवार देर रात जमकर बवाल हो गया। गीदम शहर में एक दुकानदार रफीक पर 15 साल की नाबालिग को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने का आरोप लगा है। युवक की इस करतूत से गुस्साई भीड़ ने उसे ढूंढने पहले मस्जिद को घेरा, फिर शहर में चक्काजाम कर दिया।

आरोपी की गिरफ्तारी और उसकी दुकान तोड़ने की मांग की गई। हालांकि, पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद जाम खोला गया। साथ ही देर रात पुलिस ने FIR भी दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। मामला जिले के गीदम थाना क्षेत्र का है।

गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि, जब हमें मामले की जानकारी मिली तो हमने तुरंत एक्शन लिया युवक की तलाश की उसका फोन ट्रेस किया पता चला कि वह बीजापुर की तरह भाग रहा है। इस बीच बीजापुर की तरफ हम रवाना हुए और शहर से करीब 5 से 6 किलोमीटर की दूरी पर उसे पकड़ा गया।

वहीं बच्ची के परिजनों का कहना है कि उनकी बच्ची के साथ इतनी घिनौनी हरकत की है। मुस्लिम युवक ने दुकान में अपना कपड़ा उतार कर प्राइवेट पार्ट दिखाया है। वह काफी डरी हुई है। हमने FIR दर्ज करवा दी है। बस पुलिस से एक ही मांग है कि आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और इस कृत्य की वजह से उसकी दुकान तोड़ी जाए।

Join Whatsapp Group