घर के आंगन से 7 साल की मासूम बच्ची का अपहरण

18

 घर के आंगन से 7 साल की मासूम बच्ची का अपहरण

मुंगेली- कोसाबाड़ी गांव में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अज्ञात व्यक्ति ने एक 7 वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया। यह वारदात उस वक्त हुई जब बच्ची अपनी मां और विकलांग पिता के साथ घर के आंगन में सो रही थी।

परिजनों के मुताबिक, रात करीब 2 बजे जब बच्ची की मां पुष्पा गोस्वामी की नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी बिस्तर से गायब है। घबराकर उन्होंने आसपास बच्ची को ढूंढा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने तुरंत लोरमी थाने पहुंचकर बच्ची के लापता होने की सूचना दी। बच्ची के चाचा खिलावन गिरी ने बताया कि उस रात परिवार के अन्य सदस्य भी घर में मौजूद थे। पांच बच्चों में से दो पुराने घर में सो रहे थे, जबकि बाकी तीन बच्ची वही आंगन में थे।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की। लोरमी के एस.डी.ओ.पी. मयंक तिवारी ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो बच्ची की तलाश में लगी है। क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि किसी को बच्ची या संदिग्ध गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस घटना ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

Join Whatsapp Group