चोरी की, फिर महाकुंभ गए ‘पाप’ धोने, चोरी न करने की खाई कसम; लौटते समय पुलिस ने पकड़ा

13

इंदौर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो शहर में चोरी की वारदातें करने के बाद पाप धोने और फरारी काटने के लिए प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में गए थे. इन आरोपियों ने इंदौर में दो बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था और इसके बाद वे महाकुंभ में नहाने चले गए थे, जहां उन्होंने संगम में स्नान किया और साधु-संतों के अखाड़ों में छिपकर पुलिस से बचने की कोशिश की.

इंदौर पुलिस को इन चोरों के बारे में जानकारी मिली थी, लेकिन महाकुंभ के दौरान बड़ी भीड़ होने की वजह से पुलिस इनका पता नहीं लगा सकी. हालांकि, जब आरोपी ट्रेन से इंदौर लौट रहे थे तो पुलिस ने उन्हें इंदौर रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया. पुलिस ने इनसे चोरी का माल भी बरामद कर लिया, जिसमें 3 लाख 85 हजार का सोना और चांदी शामिल था.

महाकुंभ में खाई थी चोरी न करने की कसम

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने चोरी के बाद प्रयागराज में कुछ माल बेच दिया था और उसी से अपने खर्चे चलाए थे. वहीं, कुछ अन्य माल को अलग-अलग शहरों के सुनारों को बेच दिया था, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. आरोपियों का कहना था कि महाकुंभ में गंगा स्नान करने के बाद उन्होंने चोरी न करने की कसम खाई थी.

घूमने-फिरने के शौकिन थे अपराधी

पुलिस के अनुसार, ये दोनों आरोपी पहले भी कई अन्य चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं और इनके खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं. दोनों घूमने-फिरने के शौकिन थे और इसी शौक के कारण वे अपराधी बन गए थे. उनका यह मानना था कि महाकुंभ की भीड़ में उन्हें पकड़ना मुश्किल होगा, इसीलिए वे वहां घूमते रहे.

आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस

डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस को उम्मीद है कि उनसे और चोरियों के बारे में जानकारी मिल सकती है, क्योंकि दोनों आरोपियों ने कई अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों की जानकारी से अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है.

यह घटना यह साबित करती है कि इंदौर पुलिस ने अपनी मेहनत और सूझबूझ से इन शातिर चोरों को पकड़कर चोरी का माल बरामद किया. अब पुलिस आरोपियों से आगे की जानकारी प्राप्त करने के लिए उनसे कड़ी पूछताछ कर रही है.

Join Whatsapp Group