छोटे-बड़े पर्दे पर पौराणिक कहानियों की ज़ोरदार वापसी

15

मुंबई– आजकल फिल्मों और टीवी में तेज़-तर्रार एक्शन और बड़े बजट वाली कहानियाँ खूब चल रही हैं। लेकिन, एक तरह की कहानियाँ ऐसी हैं जो धीरे-धीरे, पर बहुत मज़बूती से लोगों को फिर से पसंद आ रही हैं – और वो हैं अपनी पुरानी, पौराणिक कथाएँ। चाहे टीवी सीरियल हों, बड़ी फिल्में हों या ऑनलाइन देखने वाले शो, भारत के लोगों को अपनी कहानियाँ सुनने में अब बहुत मज़ा आ रहा है।

ऐसा लग रहा है जैसे हमारी पुरानी संस्कृति और भगवानों की कहानियों का दौर फिर से लौट आया है। सोनी सब जैसे चैनल तो एकदम देवताओं की कहानियों को पर्दे पर उतार रहे हैं। जैसे कि ‘श्रीमद् रामायण’ चल ही रहा है, और अब एक नया शो आया है ‘वीर हनुमान’।

ये शो छोटे हनुमान, यानी मारुति की कहानी दिखाता है कि कैसे वो बड़े होकर इतने बलवान भगवान हनुमान बने। ये कहानी है सच्ची श्रद्धा, ताकत और एक ऐसे दिल की जो हमेशा दूसरों के लिए धड़कता है। ये शो लोगों को हनुमान जी के और करीब ले जाता है, जो हमारे हिंदू धर्म में सबको बहुत प्यारे हैं। और ये सिर्फ टीवी पर ही नहीं हो रहा है।

अपनी हिंदी फिल्मों में भी अब पुरानी कहानियों से इंस्पायर होकर बड़ी-बड़ी फिल्में बन रही हैं। एस.एस. राजामौली की ‘आरआरआर’ फिल्म में भी रामायण जैसी बड़ी कहानी से ताकत दिखाई गई थी।

रोहित शेट्टी की ‘सिंघम’ सीरीज में जो हीरो है, वो भी ऐसे लगता है जैसे भगवान का भेजा हुआ न्याय करने वाला हो- बिल्कुल पुराने ग्रंथों के धर्म वाले किरदारों जैसा। अब तो नितेश तिवारी ‘रामायण’ नाम की एक और फिल्म बना रहे हैं, जिसमें यश, रणबीर कपूर, सनी देओल और साई पल्लवी जैसे बड़े स्टार हैं, और लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Join Whatsapp Group