‘जरा घर से निकलना…’ कॉल आते ही बाहर निकला युवक, बदमाश ने मारी गोली; मौत

15

झारखंड के साहिबगंज जिला में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. युवक को कॉल कर घर से बुलाया गया था. जैसे ही वह बाहर सड़क पर कुछ दूर चला बदमाश ने इसे पीछे से गोली मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है. घटना की जांच की जा रही है. एक युवक को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

घटना साहिबगंज जिला के जिला बाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पशुपालन कार्यालय के समीप हटिया जाने वाली मुख्य सड़क पर हुई है. दिनदहाड़े हत्याकांड की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कर हत्याकांड में संलिप्त आपराधियों की धर पकड़ में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि हत्या की वारदात को आपसी रंजिश के चलते दिया जाना प्रतीत हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के गुल्ली भट्ठा के रहने वाले 23 वर्षीय नवल कुमार उर्फ बड़कू के मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई थी. फोन पर बात करने के बाद वह घर पर यह कह कर निकला कि थोड़ी देर में लौट कर आता है. घर से कुछ दूर आगे जाने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के द्वारा नवल कुमार को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया.

अज्ञात अपराधियों के द्वारा युवक नवल कुमार को पीछे से गोली मारी गई, जो उसके शरीर को चीरते हुए बाहर निकल गई. अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक, मृतक नवल कुमार शादी विवाह में डेकोरेशन का काम करता था.

एक युवक को लिया हिरासत में

पुलिस ने केस दर्ज कर हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के साथ-साथ, हत्याकांड के विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है. पुलिस के द्वारा एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस मृतक नवल कुमार को फोन कर घर से बाहर बुलाने वाले युवक की भी पहचान और घर पकड़ में जुट गई है. आशंका व्यक्त की जार रही है कि आपसी रंजिश में युवक नवल कुमार को फोन कर घर से बाहर बुलाया गया और उसकी दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई है.

Join Whatsapp Group