सुकमा- कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के द्वारा गुरूवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. एमआर कश्यप और डीपीएम प्रभाकर उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी वार्डों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। इस बीच उन्होंने मरीजों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ब्लड बैंक, डिलीवरी वार्ड और आईसीयू में उपलब्ध संसाधनों की उपयोगिता और गुणवत्ता पर जोर दिया।
कलेक्टर ध्रुव ने जिला चिकित्सालय में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों के इलाज के लिए विशेष इंतज़ाम करने के निर्देश दिए। लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा जागरूक कर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। जिला अस्पताल में रिक्त पदों पर भर्ती करने का निर्देश भी कलेक्टर ने दिया।
गर्मी के मौसम को देखते हुए हॉस्पिटल परिसर में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता और वार्डों में पंखे-कूलर पर्याप्त मात्रा में लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल परिसर में नियमित साफ़-सफाई करने के निर्देश दिए गए।