जिला पंचायत के स्थायी समितियों के गठन की कार्रवाई संपन्न

13

बालोद- जिला पंचायत केे सभाकक्ष में छ.ग. पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 47 (01) एवं (02) एवं जनपद तथा जिला पंचायत के स्थायी समितियां (सदस्यों का निर्वाचन उनकी शक्तियां और कृत्य तथा सदस्यों का कार्यकाल और कामकाज के संचालन की प्रक्रिया) नियम 1994 के तहत स्थायी समितियों के गठन की कार्यवाही संपन्न की गई।

पीठासीन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे द्वारा छ.ग. पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 47 (1) एवं (2) एवं जनपद तथा जिला पंचायत के स्थायी समितियां (सदस्यों का निर्वाचन उनकी शक्तियां और कृत्य तथा सदस्यों का कार्यकाल और कामकाज के संचालन की प्रक्रिया) नियम, 1994 के संबंध में सदन को विस्तृत जानकारी दी गई।

पीठासीन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने बताया कि जनपद तथा जिला पंचायत के स्थायी समितियां (सदस्यों का निर्वाचन उनकी शक्तियां और कृत्य तथा सदस्यों का कार्यकाल और कामकाज के संचालन की प्रक्रिया) नियम 1994 के नियम 03 के तहत् सदन के द्वारा प्रत्येक समिति में 05 सदस्य रहेंगे का संकल्प पारित किया गया। तत्पश्चात छ.ग. पंचायत राज अधिनियम की धारा 47 (1) एवं (2) के तहत समिति के गठन की कार्यवाही प्रारंभ की गई। जिसमें 06 स्थायी समितियों का गठन किया गया जिसमें 01-01 सभापति और 04-04 सदस्य निर्वाचित हुए। उन्होंने बताया कि सामान्य प्रशासन स्थाई समिति के अंतर्गत तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर को सभापति तथा तोमन साहू, तेजराम साहू, चंद्रिका यशवंत गंजीर, प्रभा रामलाल नायक, चुन्नी मानकर को सदस्य नियुक्त किया गया है। इसी तरह कृषि स्थाई समिति के अंतर्गत तेजराम साहू को सभापति तथा गुलशन चंद्राकर, चुन्नी मानकर, पूजा वैभव साहू और लक्ष्मी अशोक साहू को सदस्य नियुक्त किया गया है।

शिक्षा स्थाई समिति के अंतर्गत तोमन साहू को सभापति तथा कांति सोनेश्वरी, नीलिमा श्याम, प्रभा रामलाल नायक और मीना उमाशंकर साहू को सदस्य नियुक्त किया गया है। संचार एवं संकर्म स्थाई समिति के अंतर्गत चंद्रिका यशवंत गंजीर को सभापति तथा गुलशन चंद्राकर, प्रभा रामलाल नायक, राजाराम तारम और लक्ष्मी अशोक साहू को सदस्य नियुक्त किया गया है।

सहकारिता एवं उद्योग स्थाई समिति के अंतर्गत प्रभा रामलाल नायक को सभापति तथा चंद्रिका यशवंत गंजीर, तेजराम साहू, मीना उमाशंकर साहू और राजाराम तारम को सदस्य नियुक्त किया गया है। महिला एवं बाल विकास स्थाई समिति अंतर्गत चुन्नी मानकर को सभापति तथा कांति सोनेश्वरी, नीलिमा श्याम, मीना उमाशंकर साहू और लक्ष्मी अशोक साहू को सदस्य नियुक्त किया गया है।

Join Whatsapp Group