उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब टप्पा जामनी गांव में तेज आंधी के दौरान ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी ने पूरे गांव में भीषण आग फैला दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और करीब 200 घर जलकर खाक हो गए। हादसे में सैकड़ों पशुओं की झुलसकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति झुलस गया, जिसे इलाज के लिए उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
गांव में मची अफरातफरी, लोग भागकर बचाए जान
घटना के वक्त तेज आंधी चल रही थी। चिंगारी उठते ही आग ने इतनी तेजी पकड़ी कि गांव में अफरातफरी मच गई। लोग घरों को छोड़कर जान बचाने के लिए भागे। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक गांव का बड़ा हिस्सा राख में तब्दील हो चुका था।
प्रशासन ने शुरू किया राहत और बचाव कार्य
सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दमकल, मेडिकल और एंबुलेंस टीमों को भी तत्काल रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि आग की वजह से अभी तक किसी की मृत्यु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत की सूचना है।
पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा
अधिकारियों ने बताया कि घटना में हुए नुकसान का आकलन तेजी से किया जा रहा है। जिनके घर जलकर नष्ट हो गए हैं, उन्हें मदद और मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही मवेशी नुकसान की भी भरपाई की जाएगी। प्रशासन ने ग्रामीणों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है।
यह हादसा एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में ट्रांसफॉर्मर सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को लेकर सवाल खड़े करता है। फिलहाल गांव में बचाव और पुनर्वास कार्य जारी है।