ट्रेन में यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार 3 किन्नरों को RPF ने पकड़ा

25

ट्रेन में यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार 3 किन्नरों को RPF ने पकड़ा

रायगढ़– 3 किन्नरों को RPF ने पकड़ा है। इनके द्वारा साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा था। शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को बिलासपुर की ओर से रायगढ़ आने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में किन्नरों का समूह चढ़ा। इसके बाद 3 किन्नरों के द्वारा ट्रेन में यात्रियों से रूपए मांगने के साथ-साथ उनके द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा था।

तभी रास्ते में किसी यात्री के द्वारा इसकी सूचना रायगढ़ RPF बल को दी गई। जिसके बाद साउथ बिहार एक्सप्रेस जैसे ही रायगढ़ पहुंची। RPF के जवानों ने बोगी में चढ़कर 3 किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे बिलासपुर के राजकिशोर नगर निवासी गुरू रजिया उम्र 30 साल, सलोनी किन्नर व गुरु संगीता उम्र 32 वर्ष हैं। जिसके बाद RPF बल ने उनके खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 145, 146, 147 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की है।

Join Whatsapp Group