‘तू अकेला क्यों, हम भी साथ मरेंगे’… उज्जैन में 3 युवकों ने शराब में जहर मिलाकर पिया, वीडियो देखने के बाद भी नहीं बचा पाई पत्नी
उज्जैन- उज्जैन के सरवाना ग्राम (उन्हेल) में तीन युवकों ने शराब में जहर मिलाकर पी लिया। दो की मौत हो गई। मरने से पहले मृतकों में शामिल एक शख्स ने वीडियो बनाया, जिसे उसकी पत्नी ने इंस्टाग्राम पर देखा, लेकिन बचा नहीं पाई।
पूरे घटनाक्रम से जुड़ा अहम पहलू यह है कि मृतकों में शामिल 21 वर्षीय अरुण चंद्रवंशी पर एक नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने का केस चल रहा था। शुक्रवार को सुनवाई के लिए उसने अपने साले बंटी पिता आसाराम और साडू रामप्रसाद को भी बुला लिया था।
शाम को अरुण ने जहर की शीशी खरीदी और तीनों शराब लेकर पांड्याखेड़ी ब्रिज पर पहुंचे। यहां अरुण ने कहा कि मैं मरना चाहता हूं। इस पर साले और साडू ने कहा कि हम भी साथ मरेंगे। यह कहते हुए तीनों ने शराब में जहर मिलाया और पी लिया।
युवक और साडू की मौत, साला अस्पताल में भर्ती
- जहर मिली शराब पीते हुए अर्जुन ने वीडियो बनाया, जो उसकी पत्नी ने देखा। इंस्टाग्राम पर वीडियो देखने के बाद पत्नी तारा ने तत्काल फोन किया। पति की लोकेशन पूछी, लेकिन उसने नहीं बताई।
- तारा ने बेटी की कसम दी, लेकिन अर्जुन ने नहीं बताया कि वह कहां है। इसके बाद परिजनों ने खोजा और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। युवक और साडू की मौत हो चुकी है। साले का इलाज जारी है।
परिजन के मुताबिक, शादीशुदा अर्जुन को ताजपुर की एक नाबालिग लड़की से प्यार हो गया था। दोनों घर से भाग गए थे। लड़की के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने पकड़ा और अर्जुन को जेल भेज दिया।
वह दो महीने पहले जमानत पर छूटा और काम की तलाश में गुजरात चला गया। शुक्रवार को केस की सुनवाई के लिए लौटा। सुनवाई पर जाने के लिए अपने साले और साडू को भी साथ ले गया। सुनवाई से लौटने के बाद से अर्जुन गुमसुम था। अब पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्टाग्राम पर युवक का आखिरी वीडियो वायरल है।