तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौत

38

कोरबा- जिले में एक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई। जटगा चौकी के खोडरी के पास तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, तीनों बचपन के दोस्त थे। होली के अगले दिन सुबह वे किसी काम से बरबसपुर से जटगा की तरफ जा रहे थे। तभी यह घटना हुई।

कार चालक भी इस हादसे में घायल हुआ है। घटना में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी वही एक को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

मृतक युवकों की पहचान बरबसपुर स्कूल बस्ती निवासी ननकू उर्फ अखलेश्वर (18), आदित्य धोबी (21) और सूरज कंवर (21) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।

 

Join Whatsapp Group