बिहार के मुजफ्फरपुर में दोबारा सांभर मांगा तो ग्राहक का सिर फोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया. मारपीट व हंगामा की सूचना पर पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में मोती झील इलाके में एक दुकान पर इडली सांभर खा रहे युवक को दुकानदार से दोबारा सांभर मांगना भारी पड़ गया. दुकानदार से दुबारा सांभर मांगने पर करछुल से ग्राहक का सिर फोड़ दिया.
लोगों ने बताया कि दुकानदार ने पहले तो उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. इसके बाद शरीर पर सांभर फेंक दिया. विरोध करने पर करछुल से मार कर ग्राहक का सिर फोड़ दिया. इसके बाद घायल ग्राहक ठेले से सामान को फेंकने लगा, तब दुकानदार ने उसकी पिटाई कर दी. इससे वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने दोनों को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी.
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने छानबीन के लिए आरोपी दुकानदार को पड़कर थाने लाई. घटना मोतीझील इलाके की है. घायल ग्राहक चंचल कुमार ने नगर थाना में शिकायत की. पुलिस दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
नाश्ता करने के लिए गया था पीड़ित
वहीं घायल चंचल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित चंचल ने बताया कि वह रेवा रोड का रहने वाला है. मोतीझील स्थित एक जूते की दुकान में सेल्समैन का काम करता है. प्रतिदिन की तरह वह नाश्ता करने इडली सांभर की दुकान पर गया था. दुकानदार से दोबारा सांभर मांगा तो वह आग बबूला हो गया.
दोबारा मांगा था सांभर
दुकानदार ने उसके शरीर पर सांभर फेंक कर उस पर करछुल से हमला कर दिया. जिससे उसका सिर फट गया. मौके पर अफरा तफरी मच गई. सिर फटने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह उसकी जान बचाई. पीड़ित ने मारपीट का आरोप इडली सांभर दुकानदार मनोज कुमार गुप्ता पर लगाया है. घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने आरोपी दुकानदार को पकड़ कर थाने ले गई.
वहीं नगर थाना अध्यक्ष सरत कुमार ने बताया कि चंचल कुमार का दुकानदार ने सिर फोड़ दिया है. दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई कर रही है.