दुर्ग- दुर्ग जिले के नए एसपी विजय अग्रवाल ने पूरे पुलिस महकमें को ये साफ कर दिया है वो नियम और कानून से परे काम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द वो एसीसीयू और सभी थानों में पदस्थ स्टॉफ की समीक्षा करेंगे। जहां भी तीन साल से अधिक समय से जो पुलिस कर्मी या अधिकारी पदस्थ होगा उसको दूसरी जगह तबादला कर भेजा जाएगा।
दुर्ग एसपी ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था और क्राइम कंट्रोल को लेकर गुरुवार को जिले के पत्रकारों से चर्चा की। उन्होने कहा कि वो कम्युनिटी पुलिसिंग पर विशेष जोर देते हैं और दुर्ग में भी देंगे।
साथ ही जो अपराधी तत्व हैं वो ये भी जान लें की पुलिस आम लोगों के लिए जितनी सरल होगी होगी उतना ही गुंडे बदमाशों के लिए सख्त होगी। महादेव सट्टा मामले में कार्रवाई और उसमें पुलिस वालों की संलिप्ता को लेकर एसपी ने कहा कि केवल महादेव सट्टा ही नहीं जितने भी आनलाइन सट्टा गेम हैं वो सभी अवैध हैं। पुलिस न सिर्फ खेलने वाले बल्कि उसकी आईडी चलाने वालों पर भी कार्रवाई करेगी। ऑनलाइन सट्टा में पुलिस की संलिप्ता को लेकर उन्होंने कहा कि वो सभी पर नजर रखे हैं।