दूल्हा-दुल्हन की सिक्योरिटी में लगी 3 थानों की पुलिस

16

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक शादी तीन थानों की देखरेख संपन्न हुई है और फिर लड़की विदा हुई. दुल्लहपुर इलाके के खुदाबख्श पुर गांव में आई बारात में डीजे पर डांस करने और पुरानी रंजिश के चलते बाराती और घरातियों में विवाद हो गया.

इसके बाद विवाद ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और दोनों पक्षों के बात मारपीट तक पहुंच गई. मामले की जानकारी होते ही तीन थानों की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और पूरी रात निगरानी कर शादी संपन्न कराई.

गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के खुदाबख्श पुर गांव में शुक्रवार की रात जंगीपुर थाना क्षेत्र के कुकवा के भीटा मौज से बारात आई थी. बारात में डीजे पर बाराती डांस कर रहे थे. इसी दरमियान किसी बाराती से पुरानी रंजिश और डीजे पर डांस करने को लेकर घराती से जमकर मारपीट शुरू हो गई. इसी मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने बारातियों की 10 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. मारपीट की इस घटना में तीन लोग घायल हो गए थे.

तीन थानों की निगरानी में पूरी हुई शादी

विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि शादी में रुकावट की नौबात तक आ गई थी. इसके बाद घटना की जानकारी दुल्लहपुर थाने को दी गई, जिसके बाद दो अन्य थानों की पुलिस के साथ दुल्लहपुर थाने की पुलिस गांव में पहुंच गई. काफी देर तक घराती और बाराती पक्ष में बातचीत चली. उसके बाद तीन थानों की पुलिस और पीआरबी की देखरेख में शादी को संपन्न कराया गया और फिर सुबह पुलिस की निगरानी में ही दुल्हन की विदाई भी कराई गई.

3 लोग घायल

मारपीट की इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर एडमिट करा कर उनका इलाज कराया. फिलहाल इस पूरी घटना में किसी भी पक्ष की तरफ से थाने में कोई भी तहरीर नहीं दी गई है. दुल्हन की विदाई के बाद तीन थानों की पुलिस लौट गई थी.

Join Whatsapp Group