दो बड़े सड़क हादसों में 20 से अधिक घायल, SDM भी हादसे का शिकार…
डिंडौरी: एसडीएम शहपुरा के वाहन और चार पहिया वाहन में शनिवार की दोपहर आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों में सवार पांच लोग घायल हो गए। वहीं एक अन्य सड़क हादसे में अनियंत्रित होकर बस पेड़ से टकराई। हादसे में 18 से अधिक घायल हो गए हैं।
शहपुरा के एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा के वाहन और एक कार के बीच शनिवार दोपहर भीषण टक्कर हो गई। यह हादसा विक्रमपुर और बरखोह गांव के बीच मोड़ पर हुआ। एसडीएम शहपुरा से डिंडौरी आ रहे थे, जबकि कार में सवार लोग जबलपुर इलाज कराने जा रहे थे।
टक्कर में सात लोग घायल हो गए, जिनमें कार सवार प्रियांशु कांसकर (26), भैयालाल गुप्ता (62), साजन परस्ते (18), अनिल गुप्ता (31), और प्रतीक गुप्ता (25) शामिल हैं। वहीं, एसडीएम वाहन के चालक रोहित कुमार (25) और गनमैन मुकेश कुमार (29) भी घायल हुए हैं।
घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण टक्कर हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।