रायपुर- पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना आमानाका पुलिस ने शनिवार, 13 अप्रैल को बड़ी सफलता हासिल की है।
आमानाका थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि केडिया बिजनेस पार्क के पास दो संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल में मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) लेकर बिक्री की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन कुमार झा (IPS) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुनील दास के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मुखबिर के बताए हुलिए के दोनों संदिग्धों को चिन्हित कर पकड़ा। पूछताछ में उनकी पहचान मोह. सोहेल खान पिता मोह. इसराईल खान (26 वर्ष), निवासी संजय नगर, थाना टिकरापारा रायपुर और तन्मय गोईन्दी पिता प्रमोद गोईन्दी (27 वर्ष), निवासी महावीर नगर, गुलमोहर वाटिका, थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर के रूप में हुई।
दोनों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 14.29 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹1,42,900/- रुपये आंकी गई है। साथ ही आरोपी तन्मय गोईन्दी से एक होंडा साइन मोटरसाइकिल (CG-04-PJ-6814) जिसकी कीमत करीब ₹35,000/- रुपये है, को भी जप्त किया गया।
कुल जब्त सामग्री की कीमत ₹1,77,900/- रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 109/25, धारा 21(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, पुलिस फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुटी है। रायपुर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश देते हुए अभियान को और भी तेज करने की बात कही है।
गिरफ्तार आरोपी:
मोह. सोहेल खान पिता मोह. इसराईल खान (उम्र 26 वर्ष), संजय नगर, थाना टिकरापारा, रायपुर। तन्मय गोईन्दी पिता प्रमोद गोईन्दी (उम्र 27 वर्ष), महावीर नगर, गुलमोहर वाटिका, थाना न्यू राजेन्द्र नगर, रायपुर।