रायपुर– पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 19.05.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत सिंधी शमशान घाट पास दो व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन अजय कुमार (भा.पु.से.) द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों कोे प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिए के व्यक्तियों की पतासाजी करते हुये चिन्हांकित कर व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम बरूण सेन्द्रे एवं प्रवीण केशरवानी होना बताया।
टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास स्पासमो, अल्प्राजोलम एवं नाईट्रोटेन प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। दोनों से उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 282 नग स्पासमो, अल्प्राजोलम एवं नाईट्रोटेन खुदरा मुल्य लगभग 10,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 302/25 धारा 21(ख) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।
आरोपी गिरफ्तार-
01. बरूण सेन्द्रे पिता अप्पू लाल सेन्द्रे उम्र 24 वर्ष निवासी बीएसयूपी कालोनी ब्लॉक नबंर 38 मकान नबंर 02 थाना तेलीबांधा जिला रायपुर।
02. प्रवीण केशरवानी पिता गोपाल केशरवानी उम्र 24 वर्ष निवासी न्यू मण्डी गेट पण्डरीतराई हनुमान मंदिर के पास थाना मोवा (पण्डरी) जिला रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी तेलीबांधा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. अतुलेश राय, प्र.आर. प्रमोद वर्ठी, पुष्पराज सिंह, आर. विक्रम वर्मा, राजेन्द्र तिवारी, बोधेन मिश्रा, दिलीप जांगड़े, केशव सिन्हा तथा थाना तेलीबांधा से सउनि. फत्तू लाल ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।