रायपुर- राजधानी के डीडी नगर थाना इलाके में एक नाबालिग ने महादेव घाट से कूदकर अपनी जान दे दी। मामलें में जानकारी देते हुए डीडी नगर थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि दोपहर को एक नाबालिग के महादेवघाट नदी में कूदकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर डायल 112 के जवानों ने लाश को बरामद किया है।
ये है पूरा मामला
राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने महादेव घाट से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। डीडी नगर थाना प्रभारी एसएन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर में एक नाबालिग के महादेव घाट से नदी में कूदने की सूचना मिली थी। इसके बाद डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस नाबालिग के परिवारवालों से पूछताछ कर रही है और अन्य संभावित कारणों की जांच कर रही है।