सिरोही- सिरोही के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में परीक्षा के तनाव से 12वीं क्लास की एक छात्रा ने कीटनाशक पी लिया। छात्रा के उल्टी होने के बाद उसने परिजनों को दवा पीने की बात बताई और बेहोश हो गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत में सुधार है। उसकी परीक्षाएं 8 मार्च से शुरू होंगी।
जानकारी के अनुसार भूला गांव की 12वीं क्लास की छात्रा चंपा कुमारी (16) ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना सुबह करीब 10 बजे की है। चंपा खेत पर गई थी। वहां रखे कीटनाशक को पीने के बाद वह घर लौटी। घर पहुंचते ही उसने उल्टी की।
परिजनों के पूछने पर उसने दवाई पीने की बात बताई और बेहोश हो गई। परिजन तुरंत उसे रोहिड़ा के सरकारी अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
एंबुलेंस 108 के पायलट पुष्पेंद्र कुमार और मेल नर्स महेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार देते हुए छात्रा को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। चिकित्सकों के पूछने पर परिजन सही दवाई का नाम नहीं बता पाए। नर्सिंग स्टाफ से पूछने पर चंपा दवा सटीक नाम नहीं बता सकी।
डॉक्टरों ने ब्लड टेस्ट के आदेश दिए हैं। चिकित्सकों का कहना है कि अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं। छात्रा की स्थिति अभी चिंताजनक बनी हुई है। भूला निवासी कालूराम गमेती ने बताया कि उसकी बेटी चंपा भूला चौकी के पास सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा है।
8 मार्च से उसकी परीक्षा शुरू होंगी। सुबह उसे परीक्षा के लिए पाटिया, स्केल, पेन लेकर आने के लिए 200 दिए थे। इसके बाद खेत के पम्प की मोटर ठीक करवाने के लिए स्वरूपगंज चला गया। दोपहर 12:00 बजे के आसपास सूचना मिली की रोहिड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचे, वहां से बेटी के साथ लेकर एंबुलेंस की मदद से सिरोही सरकारी अस्पताल के ड्रामा सेंटर पहुंचे।