पहलगाम हत्या के विरोध में चारामा में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे

19

कांकेर- चारामा में शनिवार को व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई हिंदू पर्यटकों की हत्या के विरोध में नगर पंचायत के पदाधिकारियों और हिंदू जागरण मंच ने बंद का आह्वान किया है। इस दौरान केवल मेडिकल स्टोर्स जैसी आवश्यक दुकानें ही खुली है। मंच का कहना है कि पहलगाम में विभिन्न प्रांतों से आए 28 सनातन धर्मी पर्यटकों की हत्या की गई थी।

आरोप है कि आतंकवादियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और कलमा पढ़वाया। उन्हें कपड़े उतारने को मजबूर किया गया। मुस्लिम नही होने की पुष्टि के बाद उन्हें गोलियों से मार दिया गया। चारामा के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारेलाल देवांगन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

उन्होंने कहा कि सरकार को इस्लामिक आतंकवादी संगठनों और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Join Whatsapp Group