पुना पर्रियान (नई उड़ान) फिजिकल दक्षता की तैयारी : 167 प्रतिभागी हुए सम्मिलित

11

उत्तर बस्तर कांकेर- क्षेत्र के युवाओं को फिजिकल दक्षता की तैयारी हेतु कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की पहल पुना पर्रियान योजना के तहत क्षेत्र के ऐसे युवा छात्र जो सेना अग्निवीर, जल, थल, वायु सेना भर्ती, पुलिस एसआई भर्ती, पुलिस आरक्षक भर्ती, वनरक्षक भर्ती या ऐसे परीक्षा की तैयारी कर रहे उन छात्रों के लिए विकासखंड भानुप्रतापपुर मुख्यालय से 2 किमी की दूरी पर ग्राम चौगेल (मूल्ला) में शारिरीक दक्षता की तैयारी हेतु दो दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें पंजीकृत कुल 173 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी ने बताया कि इन छात्रों की फिजिकल तैयारी हेतु विशेषज्ञों के द्वारा फिजिकल गतिविधियां कराया गया है। पूर्व में आनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया था, जिसमें 262 छात्रों ने रूचि दिखाई थी। इन सभी प्रतिभागियों को ईमेल, कॉल कर तथा व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से मैसेज कर सूचना प्रदान किया गया।

फिजिकल गतिविधियों के दौरान अलग-अलग विधा में निपूर्ण व्यायाम निर्देशकों एवं विशेषज्ञों की सेवायें ली गई है। सभी प्रतिभागियों से 100 एवं 200 मीटर दौड, गोला फेंक, उंची कूद, बाधा दौड कराकर प्रतिभागियों की क्षमता की जांच की गई।

उन्होंने यह भी बताया कि चौगेल (मूल्ला) में पुराना कैम्प में क्षेत्र के युवाओं के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा को पास करने के लिए दो दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया था, कैम्प में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पालकों एवं प्रतिभागियों की पूर्व से ही मांग रही है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय युवा जो फोर्स में जाने के इच्छुक होते हैं उन्हें अवसर प्रदान करने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया है। वर्तमान में इनमें से स्पेशल 100 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जिसमें 50 बालक एवं 50 बालिका वर्ग से होंगे। साथ ही संख्या में कमी अथवा वृद्धि भी किया जा सकता है। इसकी पूर्ण तैयारी आगामी माह में कर ली जाएगी तथा अप्रैल माह से इसे मूर्तरूप देने का प्रयास किया जायेगा।

प्रतिभागियों की फिजिकल एवं मेंटल एबिलिटी हेतु बाहर से विशेषज्ञों की टीम भी बुलाया जाएगा। समय-समय पर वर्कशाप एवं सेमिनार के माध्यम से प्रतिभागीयों को मोटिवेट कर कार्यक्षमता में वृध्दि करने की कार्ययोजना है। मंडावी ने बताया कि कैम्प के जर्जर भवनों की मरम्मत व जीर्णोध्द्धार कराया जा रहा है। जिला प्रशासन भी इस पूना पर्रियान (नई उड़ान) की सतत मानिटरिंग एवं सुपरविजन किया जा रहा है।

Join Whatsapp Group