पुलिसकर्मी के घर के बाहर धमाका, बाल-बाल बचा परिवार
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिसकर्मी के घर के बाहर सोमवार रात धमाका हुआ. ये धमाका बटाला के डेरा बाबा नानक के गांव रायमल में किया गया.
इस बार धमाका किसी पुलिस चौकी में नहीं, बल्कि एक पुलिसकर्मी के घर के बाह किया गया. ये एक लो-इंटेंसिटी धमाका है. धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ. पंजाब पुलिस आपसी रंजिश और आतंकी-गैंगस्टर हमले के एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि पंजाब में कई जिलों में पुलिस चौकियों पर आए दिन ग्रेनेड से हमला और ब्लास्ट की खबरें सामने आ रही हैं. इस हमलों ने पंजाब पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है. पुलिस आतंकी और गैंगस्टर हमले के एंगल को लेकर जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत पुलिस के हाथ नहीं मिला है.