पुलिस गिरफ्तार करती, बेल पर बाहर आता फिर पकड़ लेती; गुस्से में युवक ने अपनी गर्दन पर चला दी ब्लेड

18

कानपुर के थाना पनकी क्षेत्र में बीती रात उस वक्त थाने से लेकर चौकी तक पूरे स्टाफ के हाथ पैर फूल गए, जब रतनपुर चौकी में हिरासत में एक युवक ने अपनी गर्दन काट कर जान देने का प्रयास किया.

लहूलुहान हालत में युवक को देखने के बाद पुलिसकर्मी उसे एक प्राइवेट अस्पताल भेजा. लेकिन वहां पर हालत गंभीर देखते हुए युवक को एडमिट नहीं किया गया. इसके बाद गंभीर हालत में युवक को हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है और हालत स्थिर है.

युवक के परिजनों की माने तो बार-बार युवक को झूठे आरोपों में पकड़े जाने से युवक बेहद परेशान और हताश था. बीते दिन भी पनकी थानाक्षेत्र में एक विवाद और फायरिंग की सूचना पर हिरासत में लिए गए युवक ने पूछताछ के दौरान रतनपुर चौकी में पुलिस के सामने ब्लेड से अपनी गर्दन काट कर जान देने का प्रयास किया.

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप

मामले में मिली जानकारी के अनुसार, पनकी थाना क्षेत्र के कांशीराम में रहने वाले राजीव शर्मा ने बताया कि उनका बेटा अपनी मोबाइल शॉप खोलने के लिए शाम को निकाला था और उसे पुलिस ने झूठी मारपीट और फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

पिता राजीव शर्मा ने कांशीराम निवासी शिवनाथ तिवारी, अज्जू उर्फ विकास संदीप और मोहित पर उनके बेटे को पीटने और फायरिंग का झूठा आरोप लगाकर गिरफ्तार करने की बात कही थी. उनका कहना है कि आरोपियों में एक युवक खुद तो भाजपा का नेता बताता है.

उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिन पूर्व शिवनाथ तिवारी ने काशीराम सड़क पर टट्टर लगाकर बीजेपी का कार्यालय बनाया था. जिसमें करीब 6 दिन पहले आग लग गई थी जिसका आरोप भी उनके बेटे विशाल पर लगाया गया था. विशाल पर शांति भंग की कार्रवाई की गई थी. पिता का आरोप था कि उनके बेटे से शिवनाथ तिवारी लगातार रंजिश मानते हुए उसे पर झूठे आरोप और मुकदमे लिखाने का प्रयास कर रहे हैं. सभी आरोपी उनके बेटे की दुकान बंद करवाने की भी धमकी दे चुके हैं.

6 से अधिक मुकदमें दर्ज

वहीं पूरे मामले में थाना पनकी के थाना प्रभारी सुनील कुमार त्रिपाठी ने कहा कि घटना के बाद विशाल के पिता राजीव के आरोपी की जांच पड़ताल की जा रही है. विशाल शर्मा शातिर अपराधी है और उस पर भी 6 से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जोकि कानपुर के कई अलग-अलग थाना क्षेत्र से हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया था. स्थानीय एसीपी समेत कई सीनियर अधिकारी घटना की जानकारी पर अस्पताल पहुंचे थे.

Join Whatsapp Group