जशपुर- जशपुर जिले में पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बागबहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी शशि मोहन सिंह के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम जमरगी बी के पविकांत चौहान, अमित चौहान और संजू कुमार नशीली कफ सिरप बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने खुद को ग्राहक बताकर आरोपियों को बागबहार नयापारा तिराहे पर बुलाया। वहां तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपियों से 116 शीशियां कोडीन फास्फेट युक्त ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद हुई हैं। प्रत्येक शीशी 100 मिलीलीटर की है। पूछताछ में पता चला कि वे यह कफ सिरप झारखंड के रांची से लाए थे। पुलिस ने एक प्लेटिना मोटरसाइकिल (नंबर CG14MP 6913) भी जब्त की है।
जब्त कफ सिरप की कीमत लगभग 22,000 रुपये है। खाद्य एवं औषधि निरीक्षक ने बरामद कफ सिरप को प्रतिबंधित और नशीला प्रमाणित किया है। बागबहार पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) के तहत मामला दर्ज किया है।
एसएसपी ने बताया कि इसी प्रकार तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम बारो में एक व्यक्ति द्वारा घर में अंग्रेजी शराब का अवैध भंडारण एवं बिक्री किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर जशपुर से विशेष पुलिस टीम गठित कर मौके पर भेजी गई। टीम ने ग्राम बारो निवासी ललित बाग के घर पर दबिश दी, जहां से 16 नग किंगफिशर बियर (650 मिली), 28 नग ब्ल्यू कंपनी की व्हिस्की अद्धी (375 मिली) तथा 1 नग व्हिस्की पौवा (188 मिली) कुल 21 लीटर शराब बरामद की गई।
पुलिस ने शराब जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 18,000 आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ थाना तुमला में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि ऑपरेशन आघात के तहत नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का यह संकल्प है कि जशपुर को नशे से मुक्त करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।