पुलिस मुख्यालय से 13 एडिशनल एसपी का ट्रांसफर…

17

बिलासपुर- पुलिस मुख्यालय से 13 एडिशनल एसपी का ट्रांसफर लिस्ट गुरुवार को जारी हुआ। इसमें बिलासपुर के एडिशनल एसपी उदयन बेहार का तबादला जांजगीर यातायात थाने किया गया है। इधर, एसपी ने भी जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ 26 लोगों को इधर से उधर किया है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश में प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एएसआई, 5 प्रधान आरक्षकों सहित कुल 26 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। एएसआई अशोक मिश्रा को पुलिस सहायता केंद्र केंदा से पुलिस लाइन भेजा गया है।

प्रधान आरक्षक पंकज राय को पुलिस लाइन से कोटा, लक्ष्मण सिंह को पचपेड़ी से पुलिस लाइन और कान्हा अंचल को पुलिस लाइन से पचपेड़ी थाने भेजा गया है। इसके अलावा, प्रवीण पाण्डेय का हिर्री से जूनापारा चौकी और रमेश चंद्र पटनायक का पुलिस नियंत्रण कक्ष से कोनी थाने में तबादला किया गया है। कोनी थाने के एक मामले में शराब कोचियों के साथ कॉल डिटेल में बात करने वाले एक आरक्षक को निलंबित किया गया है।

वहीं अन्य दो आरक्षक मनीष जायसवाल और धनराज कुंभकार को लाइन भेजा गया है। एसपी ने 8 लोगों को रक्षित केंद्र से थानों में पदस्थ किया है। इनमें दो प्रधान आरक्षक शामिल हैं। वहीं आरक्षक मौसम कुमार को बिल्हा, विकास कुर्रे को पचपेड़ी, गोविंद शर्मा को तारबाहर, सैय्यद मोहम्मद अली, अजय साहू को मोपका, धर्मेंद्र साहू को रतनपुर भेजा गया।

Join Whatsapp Group