पैदल घर आ रही नाबालिग लड़की से गैंगरेप, 3 के खिलाफ केस दर्ज

5

दमोह- जिले के देहात थानांतर्गत 12 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार शाम की बताई गई है। शुक्रवार को स्वजन के साथ पहुंची पीड़िता ने एफआइआर दर्ज कराई।

टीआआई देहात मनीष कुमार के मुताबिक मुख्य आरोपित बृजेश व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज तलाशी के लिए अनेक स्थानों पर दबिश दी है। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस के अनुसार सागर नाका चौकी अंतर्गत आने वाले एक गांव में बालिका अपने चचेरी बहन का जन्मदिवस मनाने के बाद पैदल अपने घर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में आरोपित बृजेश और उसके दो साथी कार लेकर खड़े हुए थे।

अकेली आ रही पीड़िता को आरोपितों ने जबरन अपने साथ कार में बैठा लिया और समीप के एक तालाब के पास ले जाकर दुष्कर्म किया। सामूहिक दुष्कर्म की शिकार पीड़िता ने गंभीर हालात में मामले की जानकारी स्वजन को दी।

पुलिस ने महिला अधिकारी की उपस्थिति में पीड़िता के बयानों को दर्ज करते हुए आरोपितों पर पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Join Whatsapp Group