कोरिया– सुशासन तिहार 2025 के तहत युवाओं की शिक्षा और भविष्य निर्माण की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई। ग्राम जिल्द बांधपारा निवासी कृष्ण पाल द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे ग्रामीण युवाओं के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराने की मांग समाधान शिविर में की गई थी।
इस जनहितकारी आवेदन को स्कूल शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित संज्ञान में लिया। आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने स्वयं कृष्ण पाल और उनके साथियों को प्रतियोगी पुस्तकों का एक सेट भेंट किया।
कृष्ण पाल ने समाधान तिहार के दौरान अपने आवेदन यह बात रखी थी कि गांव के कई युवक व्यापमं द्वारा आयोजित होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण वे पिछड़ जाते हैं। इस मांग को प्रशासन ने प्राथमिकता देते हुए युवा प्रतिभाओं के मार्गदर्शन हेतु जरूरी पुस्तकें उपलब्ध कराईं।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने इस मौके पर कहा, हमारा प्रयास है कि सुशासन तिहार में मिले हर आवेदनो का निराकरण समय पर हों यही सुशासन का मूल उद्देश्य है।
पुस्तकें प्राप्त कर युवाओं ने प्रसन्नता जताई और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, शासन व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उनका कहना था कि यह सुशासन तिहार से मिले सहयोग उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और सफलता के द्वार खोलेगा।